थाना क्षेत्र के चिरकी गांव की घटना, पिता-पुत्र शनिवार को निकले थे घर से
पिता-पुत्र के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका था विवाद
थाना क्षेत्र के चिरकी गांव में आपसी विवाद के बाद पिता-पुत्र ने आत्महत्या कर ली. बेटे ने पेड़ में फंदा लगाकर अपनी जान दी, तो पिता ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. रविवार को घटना की सूचना मिलने पर पीरटांड़ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों का पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया. मृतकों की पहचान सोनाराम हेंब्रम और उनके छोटे बेटे राजू हेंब्रम के रूप में हुई. परिजन के मुताबिक, शनिवार को पूर्वाह्न करीब 10 बजे राजू घर से निकला था. रात करीब आठ बजे उसके पिता सोनाराम घर से निकले. पिता-पुत्र रात में घर नहीं लौटे. इस कारण परिवार और गांव के लोग पूरी रात परेशान रहे. रविवार की सुबह ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की, तो घर से कुछ दूरी पर एक पेड़ से लटका हुआ राजू हेंब्रम का शव मिला. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गये. खोजबीन करने पर कुछ ही दूरी पर सोनाराम हेंब्रम का शव भी बरामद हुआ.
आशंका : पुत्र को पेड़ से लटका देख पिता ने की होगी आत्महत्या : ग्रामीणों ने बताया कि पिता-पुत्र में पहले भी कई बार विवाद हो चुका था. शनिवार सुबह भी किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. झगड़े के बाद दोनों अलग-अलग दिशा में घर से निकल गये. संभावना जतायी जा रही है कि इसी तनाव में दोनों ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने परिजन से पूछताछ की है. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है. दोहरी मौत से गांव में सन्नाटा पसरा है. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि पहले बेटे ने पेड़ में फंदा बना फांसी लगायी होगी. बाद में बेटे का शव देख पिता मानसिक रूप से टूट गया होगा और जहरीला पदार्थ खाकर उसने भी जान दे दी. रविवार सुबह ग्रामीण जब घटनास्थल के पास से गुजर रहे थे, तो उनकी नजर सबसे पहले एक पेड़ से लटके राजू के शव पर पड़ी.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि पिता-पुत्र में विवाद हुआ था. इसके बाद दोनों घर से निकल गये. फिलहाल यूडी केस दर्ज किया जायेगा. जांच के बाद आगे का निर्णय लिया जायेगा.
दीपेश कुमार, थाना प्रभारी, पीरटांड़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

