कृषि विज्ञान केंद्र में किसान सम्मान समारोह का आयोजन
कृषि विज्ञान केंद्र बेंगाबाद परिसर में सोमवार को किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू, सीओ प्रियंका प्रियदर्शी, केवीके प्रधान डॉ पंकज सेठ, जिप सदस्य कुमारी प्रभा वर्मा सहित अन्य अतिथियों ने किया. इस मौके पर किसानों व अधिकारियों ने किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार के भागलपुर से चल रहे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा. समारोह के मौके पर जिले के 10 बेहतर किसानों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया.इन किसानों को किया गया सम्मानित
प्रधान वैज्ञानिक डॉ पंकज सेठ ने बताया कि बेंगाबाद के किसान राजेश यादव को टमाटर, प्रद्युमन दास को गो पालन, गांडेय की बसंती मुर्मू को तीसी की खेती, सरिता वर्मा को मशरूम, जमुआ के नागो हाजरा को मुंगफली, सूर्यदेव नारायण देव को सरसों की खेती, बिरनी के बाबूलाल महतो को वर्मी कम्पोस्ट के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया. उन्होंने बताया वर्तमान में किसानों को उन्नत तकनीक से खेती बारी के लिए कृषि प्रदर्सनी का भी आयोजन किया गया. बताया किसानों को गरमी के मौसम में उगाये जाने वाली फसलों की जानकारी भी दी गयी. वर्तमान में 160 हेक्टेयर भूमि पर तिलहन की खेती की जानी है.वैज्ञानिक विधि से खेती कर लाभान्वित हों किसान
बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू ने आयोजन की सराहना करते हुए किसानों को प्रोत्साहित किया. कहा किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने से ज्यादा लाभ होगा और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. उन्होंने किसानों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने पर जोर दिया. सीओ प्रियंका प्रियदर्शी ने भी किसानों को जागरूक करते हुए कहा सरकार की योजना की जानकारी देकर लाभ उठाने की बात कही. मौके पर डॉ नवीन कुमार, मधुकर कुमार, मनोज कुमार, भीम महतो, नीरू महतो सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है