बगोदर. बगोदर उप डाकघर में डाक वितरक के पद पर कार्यरत रहे बंदी मंडल को भावभीनी विदाई दी गयी. बंदी मंडल अटकाडीह शाखा डाकघर में पदस्थापित थे. सोमवार को सेवानिवृत्ति पर डाक कर्मियों ने उन्हें अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया. बंदी मंडल ने कहा कि बगोदर उप डाकघर में एक परिवार की तरह काम करने का मौका मिला. अटकाडीह शाखा में अपनी सेवा उन्होंने बेहतर सेवा देने के प्रयास किया. चिठ्ठी बांटने के दौर में उसे लोगों के बीच पढ़ कर सुनाना की याद साझा की. चिट्ठियों में खुशियां और गम दोनों होता था. उन्होंने विभाग में 41 साल सेवा दी. इस दौरान लोगों का साथ और प्यार भी मिला. मौके पर टेकलाल रजक, मोहन महतो, सीता राम प्रसाद, रेवत लाल महतो, दीपक साह, संतोष राणा, गणेश दास, सुदीप कुमार, दीपक कुमार, जयप्रकाश मुर्मू, अशोक महतो, अश्विनी कुमार, अभिषेक कुमार, पवन कुमार, आदर्श कुमार, रंजीत कुमार, स्वाति कुमारी, पवंती कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है