Giridih News: धनवार प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय बभनी में सहायक शिक्षिका शीला कुमारी का अंतर जिला स्थानांतरण होने पर मंगलवार को विद्यालय में उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर नये शिक्षक मनोहर प्रसाद का विद्यालय में योगदान देने पर स्वागत किया गया. अध्यक्षता करते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष शबनम खातून ने कहा कि स्थानांतरित शिक्षिका ने विद्यालय में लगभग 10 वर्षों तक शानदार और ईमानदारी से सेवा दी. कहा कि विद्यालय में इनके द्वारा की दी गई सेवा व उपलब्धियाें से छात्र-छात्राओं में शैक्षणिक सुधार हुआ. इनके विद्यालय में योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. समारोह में सलमा परवीन, मेहजबीन परवीन, शिवानी कुमारी, सोनाली कुमारी आदि छात्राओं ने विदाई गीत गाया. कार्यक्रम के दौरान शीला कुमारी को विद्यालय की तरफ से सम्मान-पत्र दिया गया. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने शिक्षिका को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर बलहरा पंचायत के मुखिया भुनेश्वर महतो, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, ब्रह्मदेव यादव, संयोजिका माधुरी देवी, गुड़िया देवी, पूडल देवी, रुकसाना खातून सहित कई ग्रामीण महिलाओं सहित विद्यालय के शिक्षक अनुज कुमार, धीरज कुमार सिंह, सिकंदर कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, सिकंदर राम, दिनेश यादव, संजय कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

