पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि आज पूरे दुनियां में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया जा रहा है. इसके तहत धार्मिक भाषाई अल्पसंख्यकों में एक विश्वास पैदा होता है. झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार सभी वर्गों के साथ अल्पसंखयकों के विकास के लिए लगातार काम कर रही है. उनके भाषा संस्कार की रक्षा कर रही है.
अल्पसंख्यों को विकास पर बल
अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष चांद रशीद अंसारी ने कहा कि इस दिवस पर हमें अपनी परंपरा तहजीब से लोगों को रूबरू करने का मौका मिलता है. हमारी सरकार से मांग है कि राज्य के अल्पसंख्यकों के विकास को बल दें और हमारी भाषा की रक्षा करें. शहनवाज अंसारी ने कहा कि राज्य में मुस्लिम, बौद्ध, ईसाई व अल्पसंख्यक रहते हैं, जिसमें मुस्लिमों की संख्या ज्यादा है. राज्य सरकार हमारे विकास के लिए काम कर रही है, लेकिन कुछ अधिकारी इसमें बार बार तकनीकी रुकावट डालने की कोशिश करते हैं. उर्दू हमारी मातृभाषा है, लेकिन इस भाषा के विरुद्ध भी कुछ अधिकारी रहते हैं. यही वजह है कि उर्दू स्कूलों से उर्दू शिक्षक के पद खत्म किये जा रहे हैं. उर्दू किताबें नहीं दी जा रही हैं. उर्दू स्कूलों में मुस्लिम त्योहारों की छुट्टी खत्म की जा रही है. इन मुद्दों पर जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत की जायेगी.मोमिन सोसाइटी कार्यालय में आयोजन
वहीं, मोमिन सोसाइटी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मोमिन सोसाइटी के सदर युसूफ अंसारी ने कहा कि अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर हम सरकार से मांग करते हैं कि हमारी संस्कृति, हमारी मातृभाषा उर्दू को सरकार उचित हक दे, जो हमें पूर्व से मिलता आया है. कहा कि अगर इस सेकुलर सरकार में भी हमें अधिकार नहीं मिलेगास तो हम किससे उम्मीद करें. मौके पर सरफुद्दीन, मनीर अंसारी, अनवर अंसारी, मेहताब, कृष्ण मुरारी, सुमीत गुप्ता, सैफ अली, सइद अख्तर, मुस्लिम अंसारी, मो. मुमताज, भैरो वर्मा, सुमित कुमार, नुरुल होदा आदि शामिल थे. अध्यक्षता युसूफ अंसारी व संचालन असगर अंसारी ने किया. मौके पर चांद रशीद अंसारी, इमरान आलम, हाजी उस्मान अंसारी, मो मनीर, मो नेताम, मो एजाज, मो सिराज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

