शुक्रवार को इस भीड़ का लाभ उठाते हुए एक वृद्ध महिला के गले से सोने के चैन की स्नेचिंग कर ली गयी. भुक्तभोगी धनवार थाना क्षेत्र के डोरंडा निवासी सुदामा देवी (60) पति स्व सत्यदेव मोदी ने बताया कि निर्जला एकादशी पर शुक्रवार को राजदह धाम जल चढ़ाने आई थी. उत्तरवाहिनी बराकर नदी में स्नान कर वह ज्यों ही शिव मंदिर में जल चढ़ाने पहुंची तभी अज्ञात उचक्कों द्वारा चैन स्नैचिंग कर ली. जैसे ही उन्हें आभास हुआ, वे हो हल्ला करने लगी. लेकिन उचक्के भाग निकले. सोने के लॉकेट सहित चेन की कीमत लगभग एक लाख 25 हजार बतायी गयी.
सीसीटीवी में दिखे उचक्के
मामले की सूचना पर राजदह धाम समिति के सचिव राजकुमार वर्मा समेत अन्य सदस्यों ने परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज देखी. इसमें तीन लोग महिला की चेन छीनकर कर नीचे नदी की ओर जाते दिखे, जो काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिले. मामले को लेकर सरिया थाना में आवेदन दिया गया है. थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है