14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :गर्मी में निर्बाध जलापूर्ति की करें व्यवस्था : डीसी

Giridih News :गर्मी में पेयजल आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व अन्य समस्याओं के निराकरण को लेकर शनिवार को समाहरणालय सभागार में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

गर्मी में पेयजल आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व अन्य समस्याओं के निराकरण को लेकर शनिवार को समाहरणालय सभागार में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में पेयजल आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, संभावित समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की गयी. डीसी ने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में चापाकल खराब है, उनकी मरम्मति जल्द कराएं और जिन केंद्रों में चापाकल है ही नहीं, वहां चापाकल का अधिष्ठापन कराएं. साथ ही जिले के सभी चापाकलों और जलमीनारों को दुरुस्त करने के निर्देश दिये. बैठक में डीडीसी स्मृता कुमारी, जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी थे.

सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के सफल क्रियान्वयन की समीक्षा

समाहरणालय सभागार में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी व सफल क्रियान्वयन की समीक्षा की. डीसी ने योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. डीसी ने निर्देशित किया कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युतीकरण का कार्य नहीं हो पाया है, वहां जल्द से जल्द विद्युतीकरण का कार्य संपन्न कराए. इसके अलावा बिजली आपूर्ति, संचरण, विद्युतीकरण कार्य के अलावा जिले में मुख्यमंत्री झारखंड उज्जवल योजना (एमजेयूवाइ) के तहत छूटे हुए शेष शत-प्रतिशत घरों में बिजली का कनेक्शन देने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया गया.

डीसी ने इवीएम वीवीपैट वेयर हाउस का किया निरीक्षण

डीसी ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय गिरिडीह स्थित ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया. उन्होंने ईवीएम वेयर हाउस की विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक पहलुओं की जांच की. ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. सीसीटीवी व अन्य उपकरणों की स्थिति और रख-रखाव का जायजा लिया. परिसर के अवलोकन के क्रम में सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, बीयू हॉल, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, जनरेटर रूम, तैनात सुरक्षा बलों के लॉग बुक, अग्निशमन यंत्र आदि सहित अन्य व्यवस्थाओं तथा कमरों के सीलिंग आदि का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel