21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद्रमारणी में गजराज ने रौंदी फसलें, कई मकान तोड़ डाले

सरिया थाना क्षेत्र में झुंड से बिछड़े एक हाथी का बीते एक सप्ताह से उत्पात जारी है. आसपास के इलाके के लोग काफी दहशत में हैं.

सरिया.

सरिया थाना क्षेत्र में झुंड से बिछड़े एक हाथी का बीते एक सप्ताह से उत्पात जारी है. आसपास के इलाके के लोग काफी दहशत में हैं. झुंड से बिछड़ा हुआ यह इकलौता हाथी बड़की सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के चंद्रमारणी नीचे टोला मुहल्ला में गुरुवार की रात के लगभग नौ बजे पहुंचा और फसलें चट करते हुए रौंद दी. इस दौरान हाथी ने कई मकान तोड़ डाले.

दुबारा रात में पहुंचा चंद्रमारणी बीच टोला :

चंद्रमारणी नीचे टोला मुहल्ला में किसान बलराम प्रसाद, मुनीलाल प्रसाद तथा सहदेव प्रसाद के खेत में घुसकर मकई, लौका, कुम्हड़ा, करेला, झींगा, पालक, बोडा, टमाटर, मिर्च, खीरा, ककड़ी सहित अन्य फसलें चर गया तथा रौंद दी. जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों के सहयोग से वन विभाग की टीम ने मशाल जलाकर तथा पटाखे फोड़ कर हाथी को खबारो जंगल भेज दिया. वह हाथी दुबारा लगभग 11:00 बजे रात चंद्रमारणी बीच टोला पहुंचकर भुवनेश्वर महतो के मकान को तोड़ दिया. गायों के लिए रखे दो बोरा चोकर व चुन्नी खा गया.

भुक्तभोगियों ने मांगे मुआवजे : हाथी के आने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचित किया. ढोल, टीन बजाकर व पटाखा फोड़कर हाथी को भगाया गया. इस बीच महेश मंडल की चहारदीवारी को तोड़ते हुए राय तालाब की ओर उक्त हाथी चला गया. यहां तालाब के किनारे चांदो चौधरी के मकान को भी हाथी ने ध्वस्त कर दिया. परिवार के लोग बाल-बाल बच गये. चांदो चौधरी के घर में सभी लोग सोए हुए थे. हाथी द्वारा मकान को नुकसान पहुंचाने की जानकारी पर लोग घर से भाग निकले. शोर-गुल होने पर मोहल्ले के लोग जुट गये और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा गया. इधर, भुक्तभोगियों ने वन विभाग से क्षतिपूर्ति की मांग की है.

क्षतिपूर्ति के लिए आवेदन मांगा :

इस संबंध में वन परिसर पदाधिकारी (रेंजर) अंशु कुमार पांडेय ने कहा कि यह हाथी झुंड से भटक गया है. इस कारण वह काफी आक्रामक हो गया है. इसे तंग नहीं करना चाहिए. हाथी के आने पर विभाग को सूचित करने को कहा. उन्होंने भुक्तभोगियों से क्षतिपूर्ति के लिए वन विभाग को आवेदन देने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें