17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: स्कॉलर बीएड कॉलेज का चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण सफलतापूर्वक संपन्न

Giridih News: शिक्षक-प्रशिक्षुओं के सर्वांगीण विकास एवं शैक्षणिक उन्नयन के उद्देश्य से स्कॉलर बीएड कॉलेज गिरिडीह द्वारा विभिन्न ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक धरोहरों से रूबरू कराने शांतिनिकेतन एवं कोलकाता का चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण सफलतापूर्वक पूर्ण किया.

शांतिनिकेतन में प्रशिक्षुओं ने विश्व-भारती विश्वविद्यालय परिसर, रवींद्र भवन, कला भवन, संग्रहालय, शिल्पग्राम एवं टैगोर से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों का अवलोकन किया. इन स्थलों ने विद्यार्थियों को गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर के जीवन, साहित्य, कला और शिक्षा-दर्शन से सीधे जुड़ने का अवसर प्रदान किया. साथ ही शांति निकेतन में स्थानीय कारीगरों द्वारा लगाया जाने वाला एक साप्ताहिक शनिवार सोनाझुरी हाट का भी भ्रमण किया जहां न केवल हस्तनिर्मित कलाकृतियों को समझा, बल्कि क्षेत्रीय प्रस्तुतियों में भी शामिल होकर भ्रमण को यादगार बनाया. कोलकाता भ्रमण में प्रशिक्षुओं ने शहर की आधुनिकता और ऐतिहासिक धरोहरों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया.

साइंस सिटी, विक्टोरिया मेमोरियल, हावड़ा ब्रिज, दक्षिणेश्वर मां काली मंदिर सहित अन्य ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण किया जो उनके ज्ञान-विस्तार और सांस्कृतिक समझ को समृद्ध करने वाला रहा.

प्राचार्या डॉ. शालिनी खोवाला ने कहा कि यह भ्रमण किताबों और पाठ्यक्रम से हटकर, कक्षा से बाहर जाकर वास्तविक जीवन, संस्कृति और अनुभवात्मक शिक्षा को प्रत्यक्ष रूप से समझने का उत्कृष्ट माध्यम बना.

ऐसे शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता तथा टीमवर्क विकसित करते हैं तथा जातीय संकीर्णताओं से ऊपर उठकर व्यापक दृष्टिकोण अपनाने तथा अपने व्यक्तित्व को सशक्त रूप से विकसित करने का अवसर प्रदान करते हैं. इस यात्रा में सहायक व्याख्याता (डीएलएड प्रभारी) डॉ. हरदीप कौर एवं सहायक व्याख्याता डॉ. संतोष चौधरी, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, डॉ. सुधांशु शेखर, स्मिता ने अनुशासन, सुरक्षा व

भ्रमण के सफ़र में काफ़ी सराहनीय भूमिका निभाई. साथ ही नॉन टीचिंग सदस्य जय किशोर शाही, मनीष जैन एवं अजय कुमार ने यात्रा के दौरान सभी आवश्यक एवं महत्वपूर्ण योगदान देते हुए एजुकेशनल टूर में एक अहम भूमिका निभाई. कॉलेज प्रशासन ने इस सफल आयोजन पर सभी प्रशिक्षुओं, संकाय सदस्यों एवं सहयोगी कर्मियों को बधाई दी है तथा इसे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel