गिरिडीह : लॉकडाउन के दौरान एक ओर जहां बार-बार जिला प्रशासन, सामाजिक संगठन, छात्र-छात्राएं व बुद्धिजीवी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अब भी अब भी शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. लोग जहां-तहां भीड़ लगाकर खड़े रहते हैं. शहर से सटे झिंझरी मुहल्ला, बक्सीडीह रोड, करबला रोड, सिहोडीह, शीतलपुर, उदनाबाद आदि इलाकों में शुक्रवार को भी यह स्थिति देखने को मिली.
इधर, पिछले दो दिनों से जिला प्रशासन के सख्त रूख अपनाने के बाद शहर की प्रमुख सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. शुक्रवार को शहर के जेपी चौक, कालीबाड़ी चौक, पदम चौक, बड़ा चौक आदि इलाकों की सड़कें पूरी तरह से वीरान रहीं. एसडीएम राजेश प्रजापति, डीएसपी बिनोद रवानी, नगर थाना प्रभारी दिन भर शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते रहे और दुकानों में खरीदारी करने के लिए पहुंचे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश भी दिया. पुलिस ने खदेड़ कर भेजा घर के अंदरइधर, शुक्रवार को शहरी क्षेत्र के कुछ मुहल्लों में अनावश्यक रूप से लोगों की भीड़ जमा होने की सूचना पर नगर थाना पुलिस के जवानों ने ऐसे लोगों को खदेड़ कर घरों के अंदर भेजा. शहरी क्षेत्र के कालीबाड़ी चौक, बस स्टैंड रोड, मकतपुर, अरगाघाट आदि इलाकों में नगर थाना पुलिस के जवानों ने घरों से बाहर निकले लोगों को खदेड़ कर भगाया और कड़ी चेतावनी दी. नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने बताया कि जहां भी लोगों की भीड़ लगने की सूचना मिलती है, तुरंत पुलिस बल को भेजकर भगाया जाता है. बताया कि पुलिस प्रशासन बार-बार लोगों को चेतावनी दे रहा है कि अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलें. बावजूद कुछ लोग इस बात को नहीं समझ रहे हैं.