ग्रामीण मनोज कुमार राय, अजीत रंजन, पिंकू कुमार, मिंटू कुमार राय, प्रवीण गुप्ता, सत्यानंद कुमार, मिथिलेश नायक आदि लोगों का कहना है कि सड़क की जर्जर स्थिति के चलते वहां से गुजरना जोखिम भरा हो गया है.
प्रशासन से की मांग
उन्होंने प्रशासन से अविलंब सड़क की मरम्मति करवाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से सड़क की उपेक्षा की जा रही है. जल्द मरम्मत कार्य नहीं होने पर स्थिति और बदतर हो जाएगी है. कहा कि सड़क में मरम्मति कार्य करवा कर आवागमन में उत्पन्न परेशानी को दूर नहीं किया गया तो आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

