पचंबा थाना क्षेत्र के भंडारीडीह छह नंबर के समीप शुक्रवार की रात पुलिस ने विशेष वाहन जांच अभियान चलाया. अभियान डीएसपी 2 कौसर अली के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें काफी संख्या में वाहनों की सघन जांच की गयी. पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त क्षेत्र में गांजा और अवैध रूप से हथियारों की तस्करी की जा रही है. सूचना पर डीएसपी ने वाहन चेकिंग शुरू करवायी. अभियान में सभी दो और चार पहिया वाहनों की गहनता से तलाशी ली गयी. इसी क्रम में पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने वाले एक को हिरासत में ले लिया. उसके खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत कार्रवाई की गयी. डीएसपी कौसर अली ने बताया कि गिरिडीह जिले में नशे और अवैध हथियारों की तस्करी को लेकर पुलिस पहले से ही सतर्क है. सूचनाओं पर लगातार कार्रवाई की जायेगी और अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने लोगों से संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को देने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है