प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनायी गयी. जवाहर नवोदय विद्यालय में समारोह आयोजित किया गया. प्राचार्य अनंत कुमार झा, उप प्राचार्य शरद कुमार, मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष श्याम कुमार पाठक, गौतम कुमार पाठक, शैल त्रिवेदी आदि ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया. इसमें सभी ने छात्र जीवन में शिक्षक की महत्ता पर प्रकाश डाला. मौके पर काफी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

