9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :बेहतर इलाज के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते थे डॉ एलपी सिंह

Giridih News: गिरिडीह के चिकित्सा जगत में डॉ एलपी सिंह एक बेहतर चिकित्सक के रूप में शुमार थे. चिकित्सा के क्षेत्र में उनकी सेवा भाव आज भी लोगों के जेहन में है. डॉ स्व सिंह ना सिर्फ मरीजों का बेहतर इलाज करते थे, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया करते थे.

पहली पुण्यतिथि पर विशेष

अपनी कार्यप्रणाले के कारण डॉ एलपी सिंह शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी प्रसिद्ध रहे. हार्ट विशेषज्ञ के रूप में उनकी पहचान थी. उन्होंने जेनरल मेडिसिन के माध्यम से अपनी सेवा देते रहे. डॉ एलपी सिंह वर्ष 1978 में गिरिडीह सदर अस्पताल में पदस्थापित हुए. यहां पर वे डिप्टी सुपरिटेंडेंट के पद पर वर्ष 1994 तक सेवा दी. फिर उनका ट्रांसफर गोड्डा हो गया, जहां वे सिविल सर्जन के तौर पर अपनी सेवा दी. वर्ष 1997 में वह सेवानिवृत्त हुए. सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने गिरिडीह में अपनी सेवा देते रहे. न्यूनतम फीस में वह मरीज का इलाज करते थे. कई बार गरीब और जरूरतमंद मरीज को वह अपने क्लिनिक में रखी दवाइयां नि:शुल्क देते थे. लोगों ने उन्हें काफी सम्मान दिया. उनका निधन आठ सितंबर 2024 को हो गया. इस बार उनकी पहली पुण्यतिथि होटल संगम गार्डेन गिरिडीह में मनायी जायेगी.

आयोजन में उपस्थि रहेंगे चिकित्सा क्षेत्र के लोग

श्रद्धांजलि सभा में चिकित्सा जगत के अलावा समाज के प्रबुद्ध लोग मौजूद रहेंगे. इस संबंध में डॉ स्व. सिंह के पुत्र सेवानिवृत्त सीसीएल अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि उनके पिता हमेशा यह सीख देते थे कि जिंदगी में कभी किसी बात पर घबराना नहीं. कठिन परिस्थितियों से लड़ने की क्षमता विकसित करना. दूसरों के लिए अगर आप बेहतर करोगे, तो आपके जीवन में भी बेहतर होगा. श्री सिंह कहते हैं कि उनके पिता मरीजों का इलाज के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक करते थे. वह स्वयं सभी मौसम में मॉर्निंग वॉक करते थे, और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel