21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: डीलरों को अनाज दिये बगैर न बनाएं डोर स्टेप डिलीवरी का दबाव : डीलर संघ

Giridih News: डीलरों ने कहा कि हकीकत यह है कि अब तक जून माह का अनाज सात पंचायतों में उपलब्ध नहीं कराया गया है. इस परिस्थिति में तय समय सीमा के अंदर अनाज वितरण कर पाना असंभव प्रतीत हो रहा है. वहीं प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा वृहद रूप से प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है. इस कारण कार्डधारियों व डीलरों के बीच असमंजस की स्थिति बन गयी है और दोनों के बीच नोंकझोंक भी हो रही है. इससे डीलरों का मानसिक शोषण हो रहा है.

बिरनी प्रखंड मुख्यालय के पीछे बरगद पेड़ के पास प्रखंड के डीलरों की बैठक मंगलवार को हुई. इसमें सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदार व महिला स्वयं सहायता समूह की संचालक महिलाएं उपस्थित थीं. इस दौरान बिरनी डीलर संघ के अध्यक्ष लालमणि साव व सचिव हरिहर दास ने कहा कि विभागीय अधिकारियों के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा कार्डधारियों को जून, जुलाई व अगस्त तीन माह के अनाज का वितरण इसी माह किया जाना है, जिसमें जून व जुलाई का अनाज एक जून से 15 जून तक व अगस्त माह का अनाज 16 जून से 30 जून तक कार्डधारियों के बीच वितरण करने का आदेश जारी किया गया है. इसमें जमीनी हकीकत यह है कि अब तक जून माह का अनाज सात पंचायतों में उपलब्ध नहीं कराया गया है. इस परिस्थिति में तय समय सीमा के अंदर अनाज वितरण कर पाना असंभव प्रतीत हो रहा है. वहीं प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा वृहद रूप से प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है. इस कारण कार्डधारियों व डीलरों के बीच असमंजस की स्थिति बन गयी है और दोनों के बीच नोंकझोंक भी हो रही है. इससे डीलरों का मानसिक शोषण हो रहा है. इन सब बातों को देखते हुए हमलोग जिला आपूर्ति पदाधिकारी व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से मांग करते हैं कि किसी भी परिस्थिति में अनाज दिए बगैर किसी भी डीलर का डीएसडी नहीं किया जाय. अगर बगैर अनाज दिए डीएसडी किया जाता है, तो इसके जवाबदेह विभागीय अधिकारी होंगे, साथ ही समय पर अनाज को डीलरों की दुकान तक पहुंचाने के जिम्मेवार विभागीय पदाधिकारी हैं. कहा कि बगैर अनाज दिए वितरण का दबाव बनाना डीलरों के साथ सरासर अन्याय है. अगर समय पर डीलरों को अनाज नहीं मिलता है, तो डीलर संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा. बैठक में शक्ति कुमार पांडेय, शिवशंकर यादव, गुरुचरण राम, अनवर अंसारी, रबिन्द्र मोदी , गंदोरी मोदी , कमरुद्दीन अंसारी, अशोक पासवान, समीम अंसारी, हमीद अंसारी, अनिल किशोर, अर्जुन यादव , धनेश्वर साव , अयूब अंसारी, कृष्णा पांडेय, घनश्याम महतो, आशीष पांडेय, जगदीश बैठा समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel