गायत्री परिवार की जिलास्तरीय विचारगोष्ठी का आयोजन बुधवार को किया गया. अध्यक्षता गायत्री परिवार जिला प्रमुख कामेश्वर सिंह ने की. इसमें वर्ष 2026 में माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी व वर्ष 1926 से प्रज्वलित अखंड ज्योति के शताब्दी समारोह को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. शांतिकुंज के प्रतिनिधि प्रसेनजीत ने कहा कि गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में जिले के सभी प्रखंडों में संस्कार महोत्सव, पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ सहित सामूहिक जप किया जा रहा है. साथ ही प्रत्येक गांव में दीप यज्ञ व हवन के माध्यम से इस मिशन के संस्थापक वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा लिखित 3200 पुस्तक गांव में बांटी गयी है. आयोजन में जयप्रकाश राम, भागीरथ सिंह, नरेश यादव, अनिरुद्ध राम, हरिश्चंद्र चौधरी, संदीप कुमार, हरिश्चंद्र चंद्राकर, उर्मिला बरनवाल, शीला देवी, बेबी देवी, प्रियंवदा चौधरी, मधु चौरसिया, यशोदा देवी, पूनम राम सहित गायत्री परिवार के परिजनों का सहयोग मिला. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

