यूएमएस बेरहासुईयाडीह में जहां 255 छात्र-छात्राओं के बीच किताब का वितरण किया गया. वहीं यूएमएस बिशनपुर में 200 छात्र-छात्राओं के बीच बैग का वितरण किया गया. दोनों विद्यालयों में हुए वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत के मुखिया सुबोध यादव ने बच्चों से साफ सुथरा पोशाक पहनकर नियमित स्कूल आने और अनुशासनात्मक ढंग से मन लगाकर अपनी पढ़ाई करने के लिए कहा. वहीं शिक्षकों से भी विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था सुदृढ़ बनाएं रखने के लिए कहा. इस दौरान बिशनपुर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक महतो व बेरहा सूईयाडीह विद्यालय के प्रधानाध्यापक रजनीकांत आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

