बगोदर प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय डोरियो में 34 स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. इस दौरान मुखिया सरिता साव के द्वारा छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. वहीं साइकिल पाकर छात्र-छात्राओं में खुशी देखी गयी. इस दौरान छात्र- छात्राओं से मुखिया ने कहा कि साइकिल मिलने से छात्र-छात्राओं को आने जाने में सुविधा होगी. उन्होंने साइकिल का सही उपयोग करने की भी बात कही. इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने स्कूल की समस्या से भी अवगत कराया. कहा कि यहां चाहरदिवारी नही हैं, और शौचालय एक ही है जो जर्जर स्थिति में है. छात्राओं ने कहा कि चाहरदिवारी नहीं होने से दोपहर को भोजन के समय परेशानी होती हैं. इसे लेकर मुखिया ने कहा कि क्षतिग्रस्त शौचालय के निर्माण के लिए आनलाइन प्रक्रिया में इसे लाया गया है, जिसकी जल्द ही मरम्मत की जायेगी. इससे छात्राओं को परेशानी नहीं होगी. मौके पर पंचायत सचिव प्रकृति कृष्णा, पंचायत समिति सदस्य सजिदा बेगम, फारूक अंसारी, मो. इमरान अंसारी, वीरेंद्र प्रसाद, पप्पू अंसारी, सलीम अंसारी, सहायक शिक्षक फारूक अंसारी, असलम अंसारी समेत शिक्षक- शिक्षिका और छात्र- छात्रा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

