देवरी प्रखंड में दुर्गोत्सव की तैयारी शुरू हो गयी है. रविवार को देवरी प्रखंड के फतेहपुर, देवरी व मनकडीहा में पूजा कमेटी के सदस्यों की अलग-अलग बैठक हुई. बैठक में शारदीय नवरात्र व दुर्गापूजा उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. नवरात्र शुरू होने से लेकर विजयादशमी तक दुर्गा मंदिर में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम, साज सज्जा आदि पर चर्चा की गयी. साथ ही नवरात्र से पूर्व मंदिरों की साफ-सफाई व रंग-रोगन करवाने पर जोर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

