पुलिस ने आरोपी को मेडिकल जांच में सदर अस्पताल भेज दिया. किशोरी को महिला थाना की पुलिस टीम बयान दर्ज कर मेडिकल जांच में ले गयी. मामला चपुआडीह पंचायत के एक गांव का है. इधर, आरोपी के खिलाफ थाना में कांड सं 153/25 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
रविवार की शाम से गायब थी पीड़िता
दिव्यांग किशोरी के पिता के अनुसार उसकी पुत्री रविवार की शाम से ही गायब थी. खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला तो रात में ही बेंगाबाद थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया गया था. इधर, सोमवार की सुबह खोजबीन के क्रम में गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर झलकडीहा पंचायत के चुडू बजार जंगल में किशोरी अर्द्धनग्न अवस्था में मिली. शरीर के विभिन्न हिस्सों में दांत काटने के निशान थे. बाइक से गंभीर अवस्था में घर लाया जा रहा था तो रास्ते में पीड़िता ने आरोपी भुनेश्वर प्रसाद यादव को देख इशारे से सब कुछ जाहिर कर दिया. भुनेश्वर प्रसाद यादव (45) बाल बच्चेदार हैं. उसकी करतूत से गांव में माहौल बिगड़ गया है.जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करते हुए साक्ष्य संकलन के दृष्टिकोण से विशेष जांच व सैंपल के लिए उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इसके बाद उसे जेल भेजा जायेगा. पीड़िता से बयान के लिए महिला थाना के अधिकारी बेंगाबाद पहुंचे. सभी पहलुओं की बारीकी से व तकनीकी टीम की मदद से जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

