झमाझम हो रही बारिश और झंडा मैदान में फैली गंदगी के कारण अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होनेवाले योग महोत्सव का स्थान अब बदल दिया गया है. पहले योगदिवस का कार्यक्रम झंडा मैदान में आयोजित करना तय किया गया था. जिला प्रशासन के आदेश पर इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गयी थी, लेकिन अब यह कार्यक्रम नगर भवन में आयोजित करने का फैसला लिया गया है. ज्ञात हो कि योग का प्रशिक्षण गिरिडीह में कई जगहों पर दिया जा रहा है.
कई विंग का किया गया है गठन
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर पतंजलि परिवार हरिद्वार की ओर से यहां कई विंग का गठन किया गया है. इसमें भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति, युवा भारत, पतंजलि किसान सेवा समिति, महिला पतंजलि योग समिति और सोशल मीडिया शामिल हैं. भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी नवीनकांत सिंह हैं, पतंजलि याेग समिति के प्रभारी परमेंद्र कुमार, युवा भारत के प्रभारी रंधीर कुमार गुप्ता, पतंजलि किसान सेवा समिति के प्रभारी रामदेव महतो, पतंजलि महिला योग समिति की प्रभारी श्रेया घोषाल और सोशल मीडिया की प्रभारी पुष्पा शक्ति हैं. इन्हीं कमेटियों के माध्यम से यहां लोगों को योगा का प्रशिक्षण दिया जाता है. भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के प्रभारी नवीनकांत सिंह ने बताया कि योग दिवस को लेकर प्रतिदिन प्रशिक्षुओं को योगासनों की ट्रेनिंग दी जा रही है. बताया कि बुधवार को जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी की ओर से उन्हें एक पत्र देकर इसके लिए आमंत्रित किया गया है. शनिवार को सुबह से ही कार्यक्रम का आयोजन शुरू कर दिया जाएगा.
10 बजे से बाहर से आनेवाले बच्चों काे दिया जायेगा प्रशिक्षण
नवीनकांत सिंह ने बताया कि योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन समाप्त हो जाने के बाद सुबह 10 बजे से वहां बाहर के प्रखंडों से आनेवाले बच्चों को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा. बताया कि उन बच्चों को प्रशिक्षण वे स्वयं देंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

