हनुमान जी के जन्मोतव के पवित्र मांगलिक अवसर पर भक्तों ने 61 फीट बड़े हनुमान जी के पास जाकर ढोल बाजे के साथ पूजा की. इसके लिए विविध प्रकार की पूजा सामग्री संग्रह की गयी. इसमें हल्दी, चंदन, पुष्प, बेलपत्र, मधु, गुड़, वस्त्र, जनेऊ, रोरी, मोली से पूजा की गई. वैदिक पुरोहितों द्वारा विधि विधान से मंत्रोच्चार किया गया.
बाबा भोलेनाथ से की खुशहाली की कामना
इस अवसर पर सुबह होते ही पवित्र शिवलिंग पर पूजा सामग्री अर्पित कर पूजा की गयी. इससे माहौल भक्तिमय हो गया. पुरोहितों द्वारा भोले बाबा से खुशहाली की कामना की गयी. इसे लेकर अशोक पंडा, नरेश पंडा, राहुल पंडा, सुंदर पंडा, प्रमोद पंडा, नकुल पंडा, नंदकिशोर पंडा, मंक पंडा, महादेव पंडा, महंत शालीग्राम पंडा, जयदेव पंडा, पप्पू पंडा, जनार्दन पंडा सहित कई पुजारी लगे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है