रेल मंत्री से मिला सलैया रेल पैसेंजर यूनियन का शिष्टमंडल, सौंपा ज्ञापन
रेल मंत्री ने दिया सकारात्मक विचार करने का आश्वासन
गोड्डा-नयी दिल्ली एक्सप्रेस व हटिया आसनसोल इंटरसिटी का ठहराव सलैया स्टेशन पर करने की मांग तेज हो गयी है. इसे लेकर सलैया रेल पैसेंजर यूनियन के एक शिष्टमंडल ने भाजपा नेत्री शालिनी बैसखियार के नेतृत्व में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के गौतम सोनी व खगेंद्र नाथ कौशिक भी शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल ने रेल मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा. इस बाबत सोमवार को गिरिडीह के एक होटल में सलैया रेल पैसेंजर यूनियन के शिष्टमंडल ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया.सलैया स्टेशन पर ठहराव से हजारों यात्रियों को मिलेगी सुविधा
रेल मंत्री को बताया गया है कि सलैया स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव होने से हजारों यात्रियों को सुविधा मिलेगी और क्षेत्र का विकास भी होगा. शिष्टमंडल के सदस्यों ने बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मांग को गंभीरता से सुना और सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया है. प्रेस वार्ता में यूनियन के खगेंद्र नाथ कौशिक, निशु सिंह, आयुष कुमार कंधवे, रवि डालमिया, बीरेंद्र पांडेय, अमित साहू, मिथिलेश पांडेय, अमित छापरिया, तुलसी राणा, रवि पांडा, प्रमोद कंधवे, मेहताब मिर्जा आदि मौजूद थे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा नेत्री शालिनी बैसखियार ने कहा कि रेल मंत्री से काफी उम्मीद है. आशा व्यक्त किया कि जनता को जल्द सौगात मिलेगी. ट्रेनों का ठहराव से गिरिडीह शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की लगभग ढ़ाई लाख की आबादी लाभांवित होगी. सलैया स्टेशन सर्वाधिक राजस्व देने की क्षमता रखता है. स्थानीय व्यापार, लघु उद्योग एवं परिवहन तंत्र को प्रत्यक्ष आर्थिक लाभ प्राप्त होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

