बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के एमडी सह अपर सचिव अविनाश कुमार से क्षेत्र की बिजली समस्या से रूबरू कराया. विधायक श्री महतो ने कहा कि बगोदर विधानसभा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठीक से नहीं हो रही है. विधायक ने बिजली आपूर्ति में सुधार और नियमित बिजली सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की. इसके अलावा लाइन मरम्मत की प्रक्रिया को तेज करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया है. इसे लेकर अपर सचिव ने विधायक को आश्वस्त किया कि बिजली विभाग बहुत जल्द ही इन मुद्दों पर काम कर समस्या का समाधान किया जायेगा. बता दें कि बगोदर, सरिया और बिरनी में बिजली की स्थिति बेहद खराब है. भीषण गर्मी में बगोदर को महज आठ से दस घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

