सरिया : सरिया प्रखंड के कई पारा शिक्षकों को मानदेय भुगतान नहीं हो पा रहा है. इस कारण उक्त शिक्षकों के परिवार, उनके बच्चे व माता-पिता के समक्ष भुखमरी की स्थिति बनी हुई है. उक्त बातें पारा शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर रुपांशु ने कही. उन्हाेंने कहा कि जहां केंद्र व झारखंड सरकार इस कोरोना जैसी महामारी पर किसी भी व्यक्ति या परिवार को भूखे से नहीं मरने के लिए कई प्रकार के योजनाएं चला रही है.
जन-धन खातों में उनके लिए सहयोग राशि मुहैया कराया जा रही है, वहीं सरकार पारा शिक्षकों को कई महीनों से मानदेय भुगतान नहीं करवा पा रही है. कभी बायोमीट्रिक उपस्थिति और अनेक प्रकार का बहाना बनाकर पारा शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है. इसके लिए झारखंड एकीकृत पारा शिक्षक संघ, सरिया द्वारा डीसी से लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तक से बात की गयी है. बावजूद इस पर किसी भी प्रकार का कोई पहल नहीं की जा रही है.