मालूम रहे कि तिसरी प्रखंड जब हजारीबाग जिले का हिस्सा था, तो उस समय यहां अग्रवाला उच्च विद्यालय स्थापित हुआ. यहां दूर दराज से यहां छात्र पढ़ने आते थे.
कई विद्यार्थी 10वीं के बाद साधन नहीं होने के कारण आगे की पढ़ाई छोड़ देते थे. यह सिलसिला झारखंड राज्य बनने के बाद भी लगातार जारी रहा है. तिसरी में डिग्री कॉलेज के निर्माण की मांग लगभग 20 सालों से ग्रामीण करते रहे हैं.अब तिसरी में डिग्री कॉलेज बनने से गावां, तिसरी और देवरी प्रखंड के विद्यार्थियों को को लाभ मिलेगा. लगभग 37 करोड़ की लागत से मचनियाटांड़ में छह एकड़ भूमि पर डिग्री कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है.
इसका शिलान्यास भाजपा के बाबूलाल मरांडी द्वारा आठ मार्च को करेंगे. मंगलवार को निरंजन राय के पुत्र निशांत कुमार और अभय राय ने भूमि पूजन किया.क्या कहते हैं लोग
तिसरी प्रखंड में डिग्री कॉलेज के बनने से यहां के विद्यार्थियों ग्रेजुएशन करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. खासकर लड़कियों के लिए यह काफी अच्छा होगा. तिसरी प्रखंड के अलावा गावां व देवरी प्रखंड के भी विद्यार्थियों को भी इसका लाभ मिलेगा. – राजकुमार गुप्तावर्षों से तिसरीवासी कॉलेज की मांग कर रहे थे, लेकिन किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया. अब ग्रामीणों का सपना पूरा होने वाला है. हम सभी चाहेंगे कि कॉलेज भवन बनने के साथ यहां बीए की पढ़ाई शुरू कर दी जाये, ताकि बच्चों को सहूलियत हो. – पुरुषोत्तम सिंहतिसरी में डिग्री कॉलेज नहीं होने के कारण हमलोगों को जमुआ प्रखंड के मिर्जागंज कॉलेज में बीए की पढ़ाई के लिए जाना पड़ता था. कई छात्रा तो 10वीं के बाद पढ़ाई ही छोड़ देती थीं. अब जब यहां डिग्री कॉलेज बन रहा है, तो ऐसी छात्राओं को लाभ मिलेगा. – स्वीटी कुमारीI
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है