23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News : ‘एक पेड़ बहन के नाम’ जरूर लगायें : उपायुक्त

Giridih News : महेशलुंडी में सीआरपीएफ ने मनाया रक्षाबंधन उत्सव, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

Giridih News : रक्षाबंधन के अवसर पर गिरिडीह के महेशलुंडी गांव में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने एक अनूठी पहल की. उन्होंने ‘एक पेड़ बहन के नाम’ से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें गिरिडीह जिले के जवान जो छुट्टियों में घर आए हुए थे, उन्होंने भाग लिया. यह कार्यक्रम उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रांगण में हुआ. मुख्य अतिथि उपायुक्त रामनिवास यादव व डीएसपी नीरज कुमार सिंह थे. आयोजन स्थानीय मुखिया शिवनाथ साव के सहयोग से हुआ. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक भी उपस्थित रहे.

पौधरोपण और सम्मान समारोह

इस दौरान डीसी रामनिवास यादव, मुखिया शिवनाथ साव और जवानों ने मिलकर विद्यालय के मैदान में पौधरोपण किया. निःशुल्क शिक्षा केंद्र महेशलुंडी और विद्यालय की छात्राओं ने जवानों को राखी बांधी और तिलक लगाया. डीसी ने इस नेक कार्य के लिए जवानों की सराहना की और उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने सीमा सुरक्षा बल से सेवानिवृत्त हुए प्रयाग मंडल, महादेव दास और जितेंद्र तुरी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

लोगों ने किया रक्तदान

इस अवसर पर जवानों ने रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया, जिसमें उन्होंने गिरिडीह ब्लड बैंक को सात यूनिट रक्त संग्रह किया. कार्यक्रम में सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी और आइटीबीपी के जवान मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी रामनिवास यादव ने जवानों के इस प्रयास की प्रशंसा की. उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे भी रक्षाबंधन के मौके पर ‘एक पेड़ बहन के नाम’ जरूर लगायें. मुखिया शिवनाथ साव ने कहा कि जवानों की यह पहल पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी जागरूकता को दर्शाती है. हमारे जवान ना केवल देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों का भी निर्वहन कर रहे हैं. डीएसपी नीरज कुमार सिंह ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की.

कार्यक्रम में इनकी रही भागीदारी

कार्यक्रम में सीआरपीएफ जवान सुरेंद्र सागर मंडल, संजय कुमार यादव, सुनील कुमार सिंह, कालीचरण दास, मिंटू देव, शब्बा अहमद, दीपक कुमार वेदा, तनी कुमार, जितेंद्र कुमार, नवीन कुमार, सुधीर सिंह, पवन कुमार, संजय कुमार, पंकज कुमार, अजीत कुमार, रितेश द्विवेदी, अर्जुन कुमार, सूरज कुमार, असलम अंसारी, शशिभूषण कुमार, मुकेश कुमार, सुबोध कुमार, बबलू कुमार, सुरेश राम के साथ जनप्रतिनिधि रमेश कुमार, जगदीश दास, राहुल कुमार, बासुदेव दास, संजय ठाकुर, राजेश रजक, अनिल ठाकुर आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel