13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: यूट्यूब से की तैयारी, दीपक को पहले प्रयास में मिली सफलता

Giridih News: सीमित संसाधनों और ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करते हुए भी अगर लगन और मेहनत में कमी न हो, तो सफलता कदम चूमती है. ऐसा ही कर दिखाया है जमुआ प्रखंड के बंधाटांड़ द्वारपहरी निवासी दीपक कुमार ने, जिन्होंने झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 151वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है.

दीपक ने आईआईटी-आईएसएम धनबाद से माइनिंग इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है. पढ़ाई के बाद उनकी एक प्रतिष्ठित कंपनी में नौकरी भी लग गई थी, लेकिन उनका मन प्रशासनिक सेवा की ओर ज्यादा झुका हुआ था. कॉलेज के दौरान उनके कुछ दोस्त यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे, जिनसे उन्हें प्रेरणा मिली. इसके बाद उन्होंने भी सिविल सेवा में करियर बनाने का मन बनाया. गौर करने वाली बात यह है कि दीपक ने पूरी तैयारी यूट्यूब और अन्य ऑनलाइन माध्यमों से की. उन्होंने कभी कोचिंग नहीं ली. वे बताते हैं कि डिजिटल प्लेटफॉर्म आज के समय में किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए बड़ा माध्यम बन चुका है, बशर्ते उसमें समर्पण और अनुशासन बना रहे. दीपक के पिता कोल इंडिया में कार्यरत हैं, जबकि उनकी मां रुक्मणि देवी एक गृहिणी हैं. उनका भाई एनटीपीसी में कार्यरत है और बहन की शादी हो चुकी है. दीपक बताते हैं कि उनके परिवार ने हमेशा उन्हें पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और पूरे परिवार को दिया. दीपक पहले ऑटोमेटिव कैटेगरी से परीक्षा में शामिल हुए थे और पहले ही प्रयास में उन्हें शानदार सफलता मिली. वे कहते हैं अगर इच्छाशक्ति हो और मार्गदर्शन सही मिले, तो किसी भी परीक्षा को पार किया जा सकता है. अब दीपक प्रशासनिक सेवा में आकर राज्य और समाज के विकास में योगदान देना चाहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel