गांडेय व बेंगाबाद की सीमा पर महेशमुंडा रेलवे स्टेशन के समीप आगामी छह अक्टूबर से आयोजित श्री श्री लक्ष्मी पूजा सह मेले के सफल संचालन को लेकर रविवार को रघैयडीह में एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पूजा कमेटी के अध्यक्ष धन्नजय राणा ने की. इस दौरान लक्ष्मी पूजा के सफल संचालन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. निर्णय लिया गया कि पूजा व मेला को लेकर पम्पू तालाब के कच्चा नाला की भरायी कर दुरुस्त कराया जायेगा. तीन दिवसीय पूजा व मेला में शांति व्यवस्था को लेकर कमेटी के लोगों को मुस्तैदी के साथ तैनात रहने की हिदायत दी गयी. मौके पर गोपाल राणा, रामचंद्र मोदी, विजय गोस्वामी, पिंकू तुरी, जनार्दन दास, किशुन गोप, हाकिम दास, विशुन राणा, तालेबर हजाम, सदानंद राणा, अरविंद शर्मा, पैसेंजर यादव, अंकलेश्वर राणा, तुलसी तुरी, जितेंद्र सिंह, राहुल यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

