दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण एवं विधि-व्यवस्था के बीच सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है. इसी क्रम में मंगलवार को डीसी रामनिवास यादव और एसपी डॉ बिमल कुमार ने संयुक्त रूप से खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के धनवार, डोरंडा, घोड़थंभा आदि क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था, भीड़-भाड़ की स्थिति और यातायात प्रबंधन का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर नियुक्त पदाधिकारियों तथा आयोजक समितियों से मुलाकात कर पूजा आयोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी ली.
मेला क्षेत्र का लिया जायजा
अधिकारियों ने मंदिर परिसर और मेला क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा और सुविधा संबंधी कई दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने सीसीटीवी, स्वयंसेवकों की तैनाती, महिलाओं-बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था सहित पूजा पंडालों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और पुलिस को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने समिति सदस्यों को निर्देश दिया कि विद्युत सजावट एवं जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें. साथ ही भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त स्वयंसेवक और महिला कार्यकर्ताओं की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा. एसपी ने स्पष्ट कहा कि पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह या शरारती तत्वों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी. उन्होंने बताया कि पुलिस बल के साथ-साथ दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति रहेगी. जबकि डीसी ने आयोजकों से अपील किया कि वे सुरक्षा मानकों से समझौता न करें और प्रशासन का सहयोग करते हुए त्योहार को सफल बनाएं. वहीं अधिकारियों ने शिव दुर्गा न्यास द्वारा आयोजित शारदीय नवरात्र तथा पुजोत्सव की भव्यता सहित विभिन्न स्थलों पर चल रही तैयारियों की सराहना की और कहा कि दुर्गापूजा उत्सव हमारी संस्कृति और आस्था का बड़ा पर्व है, जिसे हर साल आपसी भाईचारे और शांति के माहौल में मनाया जाता है.
आम लोगों से की अपील- प्रशासन का करें सहयोग
उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि वे प्रशासन को सहयोग देते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखें. इसके पूर्व न्यास समिति की ओर से सभी अतिथियों का पारंपरिक चुनरी भेंट कर स्वागत किया गया. इस दौरे के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन, डीसीएलआर सुनील कुमार प्रजापति, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल, ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, अंचल अधिकारी यशवंत कुमार सिन्हा समेत अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे, इसके अलावा न्यास अध्यक्ष रामबिलास सिंह, उपसचिव उदय शंकर अग्रवाल, पूजा समिति अध्यक्ष नंदकिशोर राय, उपाध्यक्ष सत्यम कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष देवानंद राय, मेला प्रभारी ओमप्रकाश, तथा दर्जनों पदाधिकारी, समिति सदस्य, ग्रामीण और श्रद्धालु मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

