योग दिवस झंडा मैदान में प्रातः छह बजे से आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही डीसी ने संबंधित पदाधिकारिोयं को कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. आयोजन में विद्यालयों, महाविद्यालयों, जिला कार्यालय के सभी पदाधिकारी व कर्मी तथा आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. जिला आयुष अधिकारी को योग प्रशिक्षकों की व्यवस्था, अभ्यास सत्र तथा प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास की रूपरेखा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. स्वास्थ्य विभाग को आयोजन स्थल पर प्राथमिक उपचार, पेयजल एवं स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को योग दिवस से पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया. सभी कार्यालय प्रधान को निर्देशित किया गया कि निश्चित रूप से इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने परिसर में इसका आयोजन करें जिसमें सभी कार्यालय कर्मियों के साथ-साथ उस क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित करें. बैठक में एसपी डॉ विमल कुमार, अपर समाहर्ता विजय सिंह बिरुआ, एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते, सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा, डीआरडीए निदेशक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जिला, जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला खेल पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग के कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है