जिप सदस्य केदार हाजरा, बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू, सीओ आमिर हमजा, मुखिया बासुदेव नारायण सिंह, सुनीता देवी, शांति देवी सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का उदघाटन किया. इस मौके पर आवेदन को जमा करने के लिए आवेदकों की भीड़ उमड़ पड़ी. विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा करने में आवेदक जुटे हुए हैं. इधर मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना का पोर्टल बंद रहने के कारण आवेदकों के आवेदनों की आनलाईन इंट्री नहीं हो पा रही है. पोर्टल खुलने के इंतजार में कंप्यूटर आपरेटर फार्म के साथ बैठे रहते हैं. इधर आनलाईन नहीं होने के कारण आवेदकों में नाराजगी भी बढ़ती जा रही है. महिलाओं का कहना है कि जब पोर्टल बंद है तो शिविर लगाकर आवेदन जमा लेने का क्या औचित्य है. जिप सदस्य केदार हाजरा ने कहा कि यह कार्यक्रम खानापूर्ति साबित हो रहा है. काम के दिन में महिला पुरूष आवेदन जमा करने खेत छोड़ शिविर में पहुंच रहे हैं, लेकिन उनका कोई काम नहीं हो पा रहा है. इधर बीडीओ ने कहा कि जनता के प्राप्त आवेदनों का निपटारा करने में कर्मी जुटे हुए हैं. इधर एक दो विभागों को छोड़कर सभी विभागों के आवेदनों की आनलाईन इंट्री कराई जा रही है. मौके पर रूबी कुमारी, मो जावेद, सुनील बास्के, राजेश कुमार वर्मा, अनिता कुमारी, गौतम कुमार सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

