वारदात. शहरी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशतप्रतिनिधि, गिरिडीह
गिरिडीह शहर में चोरी व आपराधिक घटनाएं बढ़ने से आम लोग अपने असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. शहरी क्षेत्र में भी लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं. पुलिस प्रशासन सुस्त है. चोरों द्वारा कभी बंद घरों को निशाना बनाया जाता है, तो कभी दिन के उजाले में सरेआम बाइक उड़ायी जा रही है. कई बार पीड़ितों की शिकायत यह कहकर टाल दी जाती है कि जांच चल रही है या किसी को भेजा जा रहा है, लेकिन हकीकत में न कोई जांच होती है, न कोई ठोस कार्रवाई. पिछले कुछ माह में शहर में चोरी की दर्जनों घटनाएं सामने आयी हैं, लेकिन इसमें अधिकतर मामले पुलिस ने खानापूर्ति कर ठंडे बस्ते में डाल दिया है. शहरी क्षेत्र में हुई चोरी की चार बड़ी घटनाओं में पुलिस एक भी मामले का उद्भेदन नहीं कर पायी है. इससे लोगों में रोष है.लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाएं
नगर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. शहर के मुख्य बाजार, अस्पताल परिसर, स्कूलों के बाहर तथा यहां तक कि थाना से कुछ ही दूरी पर खड़ी बाइकें भी दिनदहाड़े चुरा ली जा रही है. चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सीसीटीवी कैमरे की मौजूदगी के बावजूद घटना को अंजाम देने से नहीं डरते हैं. कई घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में हो चुकी है, जिसमें चोरों का चेहरा और उनकी गतिविधियां स्पष्ट दिखती हैं. बावजूद इसके पुलिस न तो चोरों की पहचान कर पायी है, न ही उन्हें गिरफ्तार कर पायी. पुलिस समय-समय पर 1-2 युवकों की गिरफ्तारी कर यह दावा जरूर करती है कि बाइक चोरी के गिरोह का भंडाफोड़ हो गया है, लेकिन चुरायी गयीं बाइकें बरामद नहीं होती है और न ही किसी बड़े गिरोह तक पुलिस पहुंच पाती है.चोरी की कई घटनाएं अब तक अनसुलझी
गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र में पिछले कुछ माह में हुईं चोरी की चार बड़ी घटनाएं आज तक अनसुलझी हैं. पुलिस न तो किसी को गिरफ्तार कर पायी और ना ही सामान बरामद कर पायी. मई 2025 में चोरों ने शहर के दो बंद घरों को निशाना बनाया था. इन दोनों घटनाओं में लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोरों ने बड़ी ही सावधानी से घरों का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया और बिना कोई सुराग छोड़े फरार हो गये. शहर के एक प्रतिष्ठान में सेंधमारी कर हजारों के सामान चोरी कर ली गयी. पिछले दिनों शहर के एक अन्य घर में लाखों रुपये की जेवरात और नकदी की चोरी की घटना ने लोगों में सनसनी फैला दी. इस वारदात को भी चोरों ने सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया. चारों घटनाओं में एक सामान पैटर्न देखने को मिला. सभी घटनाएं रात के समय या घर के बंद रहने के दौरान हुई.केस स्टडी-1
नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 स्थित न्यू कॉलोनी झरिया गादी स्थित एक बंद घर से चोरों ने आठ लाख रुपये की जेवरात समेत चार लाख नकदी चोरी कर ली. गृहस्वामी सुरेश कुमार ने नगर थाना में आवेदन दिया था, लेकिन इस मामले में पुलिस ने अब तक कुछ भी खुलासा नहीं किया है. यह घटना 10 मई को हुई थी.केस स्टडी-2
नगर थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा मोहल्ले में 28 जुलाई की रात को चोरों ने रणजीत कुमार शर्मा के बंद घर को निशाना बनाया. चोरों ने उनके घर से हजारों रुपये नकदी के अलावा लाखों रुये के जेवरात ले भागे. लेकिन पुलिस अब तक घटना का उद्भेदन नहीं कर पायी है.केस स्टडी-3
नगर थाना क्षेत्र के झंडा मैदान स्थित तालेश्वर साव की चाय दुकान में 30 मई को चोरी की घटना हुई. चोरों ने दुकान से पांच हजार नकदी के अलावा 15 हजार के सामान चोरी कर ली, लेकिन पुलिस अब तक इसका उद्भेदन नहीं कर पायी.केस स्टडी-4
नगर थाना क्षेत्र के करबला रोड स्थित टावर गली निवासी अमित कुमार अपने परिवार के साथ 27 मई को शादी समारोह में शामिल होने कोडरमा गये थे. वह जब वापस लौटे तो देखा कि घर में रखे 60 हज़ार रुपये नगद और लगभग पांच लाख के जेवरात गायब है. भुक्तभोगी ने नगर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन चोरों अब तक मामले का उदभेदन नहीं कर पायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

