Crime News | बेंगाबाद, राकेश सिन्हा : गिरिडीह जिले के घुठिया-महुआर मुख्य मार्ग छंछदों मैदान स्थित बरगद के पेड़ से आज शुक्रवार की सुबह एक युवक का फांसी के फंदे से झूलता शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान नावासार गांव निवासी मुरारी पंडित के 23 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार पंडित के रूप में हुई है. इधर युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजन बुरी तरह टूट गये. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है.
पिता के साथ होटल में काम करता था युवक
घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि युवक के पिता घर के पास ही एक लाइन होटल का संचालन करते हैं. युवक भी होटल में अपने पिता का हाथ बंटाता था.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
शाम 7 बजे के बाद घर से निकला था युवक
परिजनों के अनुसार युवक गुरुवार की शाम 7 बजे तक घर में ही था. इसके बाद युवक घर से बाहर निकला और रात भर घर नहीं आया. आज शुक्रवार की सुबह शौच के लिए गये ग्रामीणों ने बरगद पेड़ में गमछा के सहारे फांसी से झूलता युवक का शव देखा, जिसके बाद ग्रामीणों ने अन्य गांव वालों और परिजनों को इसकी जानकारी दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें
Rath Yatra 2025 : मेला परिसर में प्लास्टिक पूरी तरह बैन, पकड़े जाने पर होगी सख्त कार्रवाई
क्या आपके शहर में बदल गया एलपीजी सिलेंडर का रेट? आज कितने में मिलेगा 14.5 किलो वाला रसोई गैस
Heavy Rain Alert: झारखंड में आज भी बहुत भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट