भाकपा माले ने बुधवार को जन आक्रोश मार्च निकाला. मार्च समूचे खेतको गांव का भ्रमण किया. इसके बाद खेतको मोड़ पर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया. प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो ने भुक्तभोगी महिला को नुकसान की भरपाई की मांग वन विभाग व सरकार से की. मार्च में पुरन महतो, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, मुखिया प्रदीप महतो, मुखिया सरिता साव, संदीप कुमार जायसवाल, जिप सदस्य सरिता, पंस लीलावती देवी, सोनू पांडेय, अमन पांडेय, भोला महतो, पूर्व पंसस खगिया देवी, तेजनारायण पासवान, महावीर पासवान, खजान सिंह, रामचंद्र महतो, खूबलाल महतो, दिनेश सिंह, विवेक मंडल, राजेश मंडल, राजू रजक, त्रिलोकी महतो, भुनेश्वर महतो, पुरन कुमार महतो, कारू लाल महतो, सीताराम प्रसाद, रणजीत मिर्धा, हेमलाल प्रसाद, लाखो मिर्धा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है