धनवार भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित साव ने साहू धर्मशाला में रविवार को एक प्रेस वार्ता कर भाकपा माले के ब्लॉक व नगर पंचायत में अनशन को नौटंकी बताया. भाजपा नेता सुनील अग्रवाल ने आरोप लगाया कि माले धनवार में अगड़ी-पिछड़ी की राजनीत कर भोली भाली जनता को बरगला रही है. अरविंद साव ने कहा कि सरकार में शामिल रहकर माले के लोग धरना-अनशन कर रहे हैं. मंईयां सम्मान योजना का पोर्टल सरकार ने बंद किया है, उसे बीडीओ-सीओ खोल सकता है क्या. कहा कि बिना सांसद-विधायक के या उनके प्रतिनिधि के अनुशंसा के बगैर नगर पंचायत की योजना की स्वीकृति नहीं होती है. कहा कि विधायक-सांसद के द्वारा यहां हो रहे विकास को माले पचा नहीं पा रही है. नंदलाल साव ने कहा कि माले ओछी राजनीति कर रही है. मौके पर भाजपा नेता राजेंद्र अग्रवाल, नीरज साव, रोशन यादव, रजनीश कुमार, सिकंदर कुमार, सीताराम यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

