11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का गिरिडीह की जनता ने भी किया समर्थन, कहा

गिरिडीह : कोरोना वायरस का संकट देश में बढ़ रहा है. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से पांच अप्रैल को रात 9 बजे घरों में रहने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा है कि लोग अपने घरों की खिड़की, दरवाजा, बालकोनी आदि स्थानों पर 9 मिनट तक खड़े रहकर दीपक, […]

गिरिडीह : कोरोना वायरस का संकट देश में बढ़ रहा है. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से पांच अप्रैल को रात 9 बजे घरों में रहने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा है कि लोग अपने घरों की खिड़की, दरवाजा, बालकोनी आदि स्थानों पर 9 मिनट तक खड़े रहकर दीपक, मोमबत्ती, टाॅर्च, मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर कोरोना की इस लड़ाई में एकजुटता का परिचय देने का काम करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस निर्णय का गिरिडीह की जनता ने समर्थन किया है. क्या कहना है लोगों का : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो काम हमलोगों को करने बोला है उसका हम पूरी तरह से समर्थन करते हैं.

5 अप्रैल की रात को हम अपने घरों की बालकोनी में दीपक जलाकर कोरोना की लड़ाई में शामिल होंगे.

ऋषि सलूजा, गिरिडीह

कोरोना की लड़ाई में हम सभी लॉकडाउन का पालन कर रहे है.साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी. ऐसे में जो कार्य हमें करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलेंगे उसका हम पालन करेंगे. गिरिडीह की जनता भी इसका समर्थन करें.

बलजीत सिंह, गिरिडीह

हमारी एकजुटता पूरा देश देखे. कोरोना की इस जंग में हम सभी को बढ़-चढ़ कर अपना समर्थन देना पड़ेगा. मेरी अपील है कि गिरिडीह की हर जनता भी इसका पालन करें और कोरोना से बचाव को लेकर यह जरूरी है.

अमित अग्रवाल, गिरिडीह

मेरा मानना है कि गिरिडीह की हर एक जनता को सबसे पहले लॉकडाउन का पालन करना चाहिए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी. 5 अप्रैल को अपने-अपने तरीकों से पीएम के फैसले का समर्थन करते हुए उनका साथ दें.

रिंकू सलूजा,

गिरिडीह पांच अप्रैल को अपने घर की बालकोनी में खड़े रहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का समर्थन करूंगी. मेरा मानना है कि यह लड़ाई हम सब की है. जिसमें हम सबों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए.

प्रीति सलूजा, गिरिडीह

5 अप्रैल की रात 9 बजे से 9 मिनट तक मेरे घर की सभी लाइट बंद रहेगी. साथ ही मैं अपने घर के परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दीपक जलाकर इस फैसले का समर्थन करूंगी. जनता से अपील है कि वे भी इसका समर्थन करें.

नेहा सिंह, गिरिडीह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगर कोई निर्णय लिया है तो वह बेहतर ही होगा. हमें इसका समर्थन करते हुए पांच अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट तक के लिए अपने-अपने घरों की लाइट बंद कर दीपक, मोमबत्ती जलाना चाहिए.

संगीता अग्रवाल, गिरिडीह

रविवार की रात 9 बजे मैं भी अपने पूरे परिवार के सदस्यों के साथ कोरोना की इस लड़ाई में शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय का समर्थन करूंगी. इस दौरान घर की लाइट बंद कर के दीपक से घर को रोशन करूंगी.

शिपरा सलूजा, गिरिडीह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें