सीएम स्वास्थ्य योजना के तहत एससी, एसटी, अल्पसंख्यक व पिछड़े वर्गों के बीमार लोगों के लिए आर्थिक मदद का प्रावधान है. लेकिन, जानकारी के अभाव में प्रखंड क्षेत्र के लोग इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. इसे लेकर जनप्रतिनिधियों व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने की जवाबदेही निभानी होगी. उक्त बातें बेंगाबाद प्रमुख मीना देवी ने सोमवार को प्रखंड परिसर के सभागार में आयोजित बैठक में कही. उन्होंने कहा इस योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग में आवंटन भी प्राप्त है. अधिक से अधिक आवेदन देकर लोग इसका लाभ उठा पाएं, तभी योजना की सार्थकता साबित होगी. बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू ने कहा इस योजना का लाभ लेने के लिए मरीजों को सरकारी अस्पताल के अलावा निजी अस्पताल में इलाज का खर्च बिल के आधार पर किया जाता है. कहा इसके लिए आवेदकों को लाल कार्ड, जाति प्रमाण और इलाज से संबंधित दस्तावेज आवेदन के साथ संलग्न करना होगा. बीडीओ ने सभी पंचायतों से गरीबों का आवेदन दिलाने पर जोर दिया. मौके पर राज्यसभा सदस्य प्रतिनिधि मो जैनुल अंसारी, सुनील यादव, बीएओ रूबी कुमारी, डॉ आशीष शेखर, अरविंद कुमार, मो मिनसार, भुनेश्वर महतो, बासुदेव पांसी, अजीत सिंह, सोनाराम सोरेन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है