तैयार भदैया धान के साथ आलू की खेती को भारी नुकसान पहुंचा है. जल जमाव होने व हवा से भदैया धान की फसल गिर रही है. बारिश होने की संभावना को देखते हुए गीला धान ही काटने में लगे हुए थे, लेकिन अचानक बारिश शुरु हो गयी. इसके कारण धान खेत में ही पड़ा रह गया. बारिश होने के कारण धान का दाना काला पड़ने लगा है. इससे कुटाई के दौरान चावल के अधिक मात्रा में टूटने के आसार हैं.
सरसों को भी पहुंचा नुकसान
कुछ दिन पूर्व किसानों ने सरसों की बुआई की थी. इसे भी नुकसान पहुंचा है. खेतों में ऊपर तक पानी भरने से आलू की फसल बर्बाद हो गयी है. सब्जियों को भी नुकसा पहुंचा है. सब्जी उपजाने वाले किसान भी खेतों में भरे पानी से परेशान हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

