बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड डोरियो के समीप रविवार की रात एक कंटेनर में अचानक आग लग गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल से हरियाणा जा रही एक कंटेनर के पीछे हिस्से से धुआं निकलते देख चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए जीटी रोड के किनारे वाहन रोक दिया. उसने आग की सूचना मालिक को दी. इसके बाद बगोदर पुलिस को सूचित किया गया. इधर, कंटेनर में आग लगते देख डोरियो मोड़ पर लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव पहुंचे. उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. तब-तक स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. फायर ब्रिगेड की टीम ने कंटेनर में लगी आग पर काबू पाया, जिससे बड़ी क्षति होने से बच गयी. चालक ने बताया कि कंटेनर में पार्सल लोड था, जो कि पश्चिम बंगाल से हरियाणा ले जाया हा था. आग लगने से दस लाख का सामान जल गया. हालांकि, आग बुझने के बाद चालक कंटेनर लेकर चला गया. थाना प्रभारी ने बताया कि कंटेनर में लगी आग से नुकसान का जायजा लिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

