कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चुनाव मामले में केंद्रीय चुनाव कमेटी द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक इमरान खेंडवाला, विधायक सोनाराम सिंकू, पूर्व मंत्री जेपी पटेल एवं रवींद्र झा ने बुधवार को जमुआ प्रखंड कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की. मौके पर विचार रखते हुए जिला चुनाव प्रभारी इमरान खेंडवाला ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस पार्टी ही देश को एक नयी राह दे सकती है. कहा कि आज मोदी सरकार में आम किसान त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. कहा कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से कराने को लेकर केंद्रीय कमेटी एक मिशन को लेकर चल रही है. इसमें मूलमंत्र संगठन सृजन-2025 है. सोनाराम सिंकू ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जमुआ में संगठन काफी दुरुस्त है. जेपी पटेल ने कहा कि प्रदेश चुनाव कमेटी झारखंड के सभी जिलाध्यक्षों का चुनाव सर्वसम्मति से कराने की दिशा में सक्रिय है. बुधवार को जमुआ में जिलाध्यक्ष के नाम पर रायशुमारी हो रही है. मौके पर अजय सिन्हा मंटू, जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, सतीश केडिया, उपेंद्र सिंह, जमुआ प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी, अहमद राजा नूरी, प्रकाश यादव, अमित कुमार गुप्ता, सद्दाम अंसारी, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संतोष दास, हीरामन साव आदि मौजूद थे.
12 में छह सदस्यों ने ही लिया भाग
कांग्रेस नेता सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि जिलाध्यक्ष के चुनाव के बारे में रायशुमारी करने पहुंचे पर्यवेक्षक की बैठक में झामुमो कार्यकर्ताओं का भाग लेना दुर्भाग्यपूर्ण है. रायशुमारी के लिए 12 सदस्यों को शामिल किया गया था. इनमें मात्र छह सदस्यों ने ही भाग लिया. उन्होंने इसे जांच का विषय कहा. इसमें कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

