आवेदन में अनीता ने कहा कि मेरे पिता व भाई नहीं है. मैं व मेरी बहन गुड़िया देवी पति महेशवर उपाध्याय अपने पिता की पैतृक सम्पति पर दखलकार हैं. बीते 23 मई को नारायण पाण्डेय पिता हुरो पांडेय, गोपाल पांडेय पिता हुरो पांडेय, दिवाकर पांडेय पिता हुरो पांडेय, पवन पांडेय पिता शंकर पांडेय, बब्लू पांडेय पिता अर्जुन पांडेय, सूरज पांडेय व दीपक पांडेय पिता बब्लू पांडेय ने हमारी खतियानी जमीन में जबरदस्ती कब्जा करने की नीयत से नींव खुदाई कर दिवार खड़ी कर दी. कहा कि जब मुझे व मेरी बहन को जानकारी हुई तो हम दोनों ने वहां जाकर मना किया. इसपर आरोपी गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे. इसके साथ ही छिनतई का भी आरपो लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

