ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मदरसा गुलशन-ए-रजा डांडीडीह में रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें 50 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. शिविर का उद्देश्य मानवीय सेवा और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना था. इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. रक्तदाताओं ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि इससे किसी जरूरतमंद की जान बचायी जा सकती है. इस नेक पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की. मौके पर सोनू खान, तौकीर राज, आबिद अंसारी, मजीद, अजीम, आफताब समेत अन्य सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

