झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी बुधवार को देवघर जाने के क्रम में गिरिडीह पहुंचीं. उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गयी थी. नये परिसदन भवन में मुख्य सचिव का स्वागत उपायुक्त रामनिवास यादव और पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार ने बुके भेंटकर किया. इसके बाद सशस्त्र बलों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मौके पर कई वरीय पदाधिकारी और प्रशासनिक कर्मी भी मौजूद थे. मुख्य सचिव के स्वागत को लेकर परिसदन परिसर और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

