28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

चेकडैम से 50 एकड़ में होगी सिंचाई, सालोंभर खेती कर सकेंगे किसान, 10 हजार आबादी को होगा फायदा

बगोदर से विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मुड़रो पंचायत के पेसरा नाला के आसपास के किसानों के लिए चेकडैम मील का पत्थर साबित होगा. राज्य संपोषित योजना के तहत बनने वाले चेकडैम से करीब 50 एकड़ में सिंचाई हो सकेगी. इससे किसान सालोंभर खेती कर सकेंगे. 

बगोदर (गिरिडीह), कुमार गौरव. झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड की मुंडरो पंचायत के पेसरा नाला के आसपास के किसानों को सिंचाई में परेशानी नहीं होगी. किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए चेकडैम बनाया जायेगा. करीब 50 एकड़ में सिंचाई हो सकेगी. इससे करीब 10 हजार आबादी को फायदा होगा. पिछले दिनों विधायक विनोद कुमार सिंह ने चेकडैम का विधिवत शिलान्यास किया. इस चेकडैम का निर्माण करीब 47 लाख 62 हजार की लागत से किया जायेगा. 

सालोंभर खेती कर सकेंगे किसान

बगोदर से विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मुड़रो पंचायत के पेसरा नाला के आसपास के किसानों के लिए चेकडैम मील का पत्थर साबित होगा. राज्य संपोषित योजना के तहत बनने वाले चेकडैम से करीब 50 एकड़ में सिंचाई हो सकेगी. इससे किसान सालोंभर खेती कर सकेंगे. इस इलाके में धान की खेती के अलावा अन्य फसलों की खेती में भी सुविधा होगी.

Also Read: Budget 2023 Expectations: कृषि स्टार्टअप व पशुपालन को लेकर बजट से बीएयू के वैज्ञानिकों की क्या हैं उम्मीदें

बेहतर कार्य के लिए ग्रामीणों में जागरूकता जरूरी

विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि यहां पर चेकडैम पहले से बनाया गया था. इसके बाद भी लोगों की मांग थी कि एक चेकडैम का निर्माण हो. इससे किसानों को सुविधा मिलेगी. देर ही सही, लेकिन चेकडैम का शिलान्यास हो गया है. काम बेहतर तरीके से हो, इसके लिए लोगो में जागरूकता जरूरी है. संवेदक कार्य की गुणवत्ता का ख्याल रखें. विकास कार्य के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का भी काम किया जा रहा है. ढिबरा दोन्दलो से पैसरा होते मुंडरो, धरगुल्ली, गोरहर तक सड़क को जोड़ा जायेगा.

Also Read: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि:राज्यपाल रमेश बैस व सीएम हेमंत सोरेन ने रांची में चलाया चरखा, बापू को ऐसे किया याद

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें