Giridih News : गावां. पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने केंद्र सरकार के द्वारा मनरेगा का नाम बदलने का विरोध किया है. इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. गावां में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर इस योजना का संचालन किया जा रहा था. जिनका नाम हटाना दुर्भाग्यपूर्ण है. केंद्र सरकार द्वारा रोजगार गारंटी शब्द को भी हटाया गया है. इस योजना से करोड़ों लोगों को रोजगार मिलता था, जो अब नहीं मिल पायेगा. केंद्र सरकार के द्वारा मजदूर विरोधी बिल व कानून लाया जा रहा है. इसके पूर्व भी मोदी सरकार के द्वारा तीन काला कानून लाया गया था, जिसे किसानों ने अपनी शहादत देकर वापस कराया था. भाकपा माले इसके खिलाफ संघर्ष करेगी. उन्होंने क्षेत्र में हो रहे बिजली कटौती पर भी चिंता व्यक्त की. छह से सात घंटे बिजली काटी जा रही है. कहा कि महेंद्र सिंह के शहादत दिवस के बाद गावां में पावर ग्रिड चालू करने समेत तमाम मुद्दों पर पार्टी की और से जनसंघर्ष तेज किया जायेगा. यहां के सांसद, विधायक जनता के जनसवालों पर चुप्पी साधे हुए हैं. क्षेत्र में रोजगार का मुख्य साधन ढिबरा को भी बंद करवा दिया गया है. मौके पर रंजीत राम, बिनोद राम, सूरज शर्मा, विकास कुमार, रंजीत रजक भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

