शम्मी कपूर ने बताया कि कबरीबाद को मिला सीटीओ 31 दिसंबर 2027 तक मान्य है. श्री कपूर ने कहा कि जीएम गिरिश कुमार राठौर व परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा के मार्गदर्शन व सहयोग से सीटीओ प्राप्त हुआ है. बता दें कि झारखंड स्टेट पोलुशन कंट्रोल बोर्ड के डिविजनल हेड धनबाद अमित कुमार ने सीटीओ निर्गत किया है. कबरीबाद माइंस आउटसोर्सिंग मोड पर चल रहा है. इसको पूर्व से ही सीटीओ मिला हुआ है, जिसकी वैधता 31 दिसंबर 2025 थी. सीटीओ की वैधता की तिथि बढ़ाने को लेकर सीसीएल प्रबंधन ने आवेदन दिया था, जिसे झारखंड स्टेट पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड ने ग्रांट करते हुए सीटीओ निर्गत किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

