बेंगाबाद की सीओ प्रियंका प्रियदर्शी ने जालसाजी कर अवैध तरीके से खनन विभाग से लाइसेंस लेकर क्रशर संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए इसे सील कर दिया है. सीओ की इस कार्रवाई से बेंगाबाद में अवैध क्रशर संचालकों में हड़कंप है. बिना सीटीओ के पत्थर का भंडारण कर धड़ल्ले से क्रशर का संचालन करने वाले कारोबारी गिट्टी खपाने में जुट गये हैं. वहीं बाहर से पत्थर मंगाना भी बंध कर दिया. हालांकि, सीओ ने सभी संचालकों को नोटिस देकर कागजात दिखाने की बात कही थी. अब जिन क्रशर संचालकों ने फर्जीवाड़ा करते हुए दस्तावेज तैयार किया है, उन्हें इस कार्रवाई की चिंता सताने लगी है. सीओ ने संबंधित हल्का के कर्मचारियों को क्रशरों के संचालन व भंडारण पर नजर रखने और इसकी रिपोर्ट देने की का निर्देश दिया है. बता दें कि दस्तावेज जांच के क्रम में चपुआडीह पंचायत के मुंडहरी गांव में पांच क्रशर संचालित हैं, जिसमें मेसर्स किशन दास डेवलपर्स प्राईवेट लिमिटेड नामक क्रशर संचालक ने जालसाजी करते हुए अंचल कार्यालय के नाम पोस्ट से पत्र भेजकर डीएमओ से भंडारण का लाइसेंस लेने में सफल रहे थे. सीओ ने कागजातों की जांच कर डीएमओ से बात की, तो इसका खुलासा हुआ. इसके बाद सीओ ने तत्काल संचालक पर केस दर्ज करते हुए क्रशर को सील कर दिया. इधर, जानकारों का कहना है कि मुंडहरी, गमतरिया, अरतोका, भंडारीडीह सहित अन्य स्थानों पर क्रशर का संचालन हो रहा है. इनके संचालकों के पास भी दस्तावेज नहीं है. सीओ ने कहा यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

