Giridih News: देवरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरला पंचायत के भोजपुरो मोड़ के पास बने यात्री शेड को तोड़े जाने के मामले में देवरी थाना में कांड संख्या 29/25 के तहत भोजपुरो गांव के छोटी यादव व मिथुन यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मालूम हो कि बीते सोमवार (07 अप्रैल) को जमुआ की विधायक मंजू कुमारी द्वारा देवरी के अधिकारियों को शेड तोड़ने के आरोपियों को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज करवाने का निर्देश दिया गया था. इस मामले में सीओ की अनुशंसा के बाद मंगलवार को भोजपुरो गांव निवासी मुकेश साव की शिकायत पर देवरी थाना में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गयी है. थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि की है. बताया कि दिए गए आवेदन पर दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है. मालूम हो कि बीते 21 फरवरी की रात में देवरी थाना क्षेत्र के भोजपुरो मोड़ के पास बने यात्री शेड को जेसीबी लगाकर तोड़ दिया गया था. यात्री शेड तोड़े जाने के बाद भोजपुरो, हरला, घोरंजी, सिकरुडीह व गरडीह गांव के ग्रामीणों द्वारा खोरीमहुआ के अनुमंडल पदाधिकारी, देवरी के अंचल अधिकारी व देवरी थाना में अलग अलग आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी थी. इस मामले में ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन पर कार्रवाई नहीं होने पर बीते पचीस मार्च को पंचायत के ग्रामीणों द्वारा मंडरो-खरियोडीह सड़क को भोजपुरो मोड़ के पास जाम कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गयी थी. जाम के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर विधायक मंजू कुमारी से शिकायत की गयी. विधायक द्वारा इस मामले में सोमवार को अधिकारियों को निर्देश दिए जाने के बाद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है