Giridih News: पारसनाथ महाविद्यालय परिसर में मंगलवार को एक कॅरियर काउंसेलिंग सेमिनार सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम कॉलेज के उप प्राचार्य प्रो यशवंत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जेटकिंग इंस्टीट्यूट धनबाद के निदेशक सच्चिदानंद सिंह थे. वहीं कॅरियर काउंसेलिंग सेल के नोडल अधिकारी प्रो.योगेश प्रसाद ने अतिथि का परिचय छात्रों से कराया और कौशल के महत्व पर प्रकाश डाला. सच्चिदानंद सिंह ने नौकरी के बाजार में छात्रों के सामने आनेवाली विभिन्न चुनौतियों को बताया और कौशल विकास की आवश्यकता पर बल दिया. इस दौरान छात्रों को अपना करियर चुनने के बारे में कई जानकारी दी. बताया गया कि महाविद्यालय अपने छात्रों के विकास और वृद्धि के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. कार्यक्रम में शिक्षक प्रतिनिधि डॉ शशिभूषण, परीक्षा नियंत्रक प्रो गौतम कुमार सिंह, प्रो राजकुमार मेहता, संतोष पाठक सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

